बैतूल सीएमओ अक्षत बुंदेला और मुलताई सीएमओ नितिन बिजवे का हुआ तबादला -23 सीएमओ के तबादले
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल।राज्य शासन ने बैतूल और मुलताई नगर पालिका के सीएमओ का ट्रांसफर कर दिया है। सोमवार को नगर निकाय विभाग के अपर सचिवने यह स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं इस सूची में 23 सीएमओ के नाम है। बैतूल में लंबे समय से पदस्थ सीएमओ अक्षत बुंदेला को बैतूल से स्थानांतरित कर शहडोल का सीएमओ बना दिया गया है। जबकि वहीं मुलताई सीएमओ नितिन बिजवे को मुलताई से हटाकर पांडुरना भेज दिया गया है। आपको बता दे बैतूल में अक्षत बुंदेला के स्थान पर छतरपुर से ओमपाल सिंह भदोरिया को सीएमओ बनाया गया है वही मुलताई में आरके ईवंती को पांढुर्ना से मुलताई का सीएमओ बना दिया गया है। बैतूल सीएमओ अक्षत बुंदेला सितंबर 2020 में बेतूल में पदस्थ हुए थे उनका कार्यकाल निर्विवाद इस रहा जबकि मुलताई में पदस्थ रहे नितिन बिजवे निर्वाचित अध्यक्ष नीतू परमार से पटरी ना बैठ पाने की वजह से विवादों में घिरे रहे थे। नीतू परमार ने उनकी कलेक्टर से भी शिकायत की थी।