बाघ के हमले से युवक हुआ घायल
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मण्डला नैनपुर शेर के हमले से युवक हुआ घायल
जंगल मे पिहरी ( मशरूम ) तोड़ने गए युवक पर बाघ ने किया हमला
मण्डला
नैनपुर – मोहगांव परियोजना मंडल परिक्षेत्र नैनपुर के जामुन झोड़ी के जंगल में ओमकार धुर्वे अपने तीन साथियों के साथ पिहरी तोड़ने गया था लौटते वक्त युवक पर शेर ने हमला कर दिया, ओमकार जंगल में पिहरी तोड़ने के लिए अपने 3 साथी के साथ गया था जंगल से लौटते समय घायल युवक के साथी पीछे रह गए उसी दौरान शेर ने युवक को अकेला देख हमला कर दिया युवक अपने बचाव में हाथ में रखी कुल्हाड़ी हिलाकर अपनी जान बचाई और उनके साथियों को आवाज मारकर बुलाया इसी दौरान शेर भाग खड़ा हुआ युवक को गंभीर हालत में नैनपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थित है सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेस्ट की टीम ने पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर पीड़ित युवक को 1000 की तात्कालिक सहायता राशि दी एवम जंगल मे घटना स्थल की ओर रवाना हुए।