कांग्रेस सत्ता में आई तो लागू करेगी, कृषक न्याय योजना
सुनील यादव की रिपोर्ट
कांग्रेस सत्ता में आई तो लागू करेगी, कृषक न्याय योजना, मप्र में अब तक 20 हजार 489 किसान कर चुके आत्महत्या, भाजपा का कहना मप्र है खेती में समृद्ध कटनी। कांग्रेस सरकार प्रदेश में लागू करेगी कृषक न्याय योजना
किसानों के लिए पांच सौगात देगी कांग्रेस सरकार
–किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर बिजली निःशुल्क दी जाएगी
–मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा
–किसानों पर लगाए गए अन्यायपूर्ण मुकदमे वापस लिए जाएंगे
–किसानों के कृषि उपयोग के पुरानी बिजली बिल की बकाया राशि माफ की जायेगी
–किसानों को 12 घंटे पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध करायेंगे
–पहले घर-आंगन का, अब खेत-खलिहान का बिजली बिल माफ
–किसान का पुराना बिल माफ, अब मुफ्त बिजली का रास्ता साफपूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा किसानों के हितार्थ “कृषक न्याय योजना” के माध्यम से पांच सौगात दिये जाने की घोषणा की है। इस संबंध की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान,विधायक बसंत सिंह एवं जिला कग्रस कमेटी शहर प्रवक्ता श्रेहा खंडेलवाल ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी कृषक न्याय योजना लेकर आएगी। योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए पांच हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर निःशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी।कांग्रेस सरकार द्वारा पांच हॉर्स पावर के सिंचाई कनेक्शन पर बिजली मुफ्त देने से प्रदेश के करीब 37 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।