scn news india

परिवार सहित लोन एप सुसाइड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

विगत दिनों राजधानी भोपाल  रातीबड़ इलाके में लोन एप के जाल में फंसने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मृतक की सीडीआर रिपोर्टनुसार जांच में पुलिस ने पाया की मृतक भूपेंद्र को 35 से ज्यादा नंबरों से कॉल आ रहे थे।  ये फोन कॉल प्राइवेट नम्बरों से यूएस, दुबई, मलेशिया और नेपाल से किए जा रहे थे।   पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद खलील को जयपुर से गिरफ्तार किया है।

जिससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।  आरोपी किराए के अकाउंट चलता था।  जिससे उसने सिर्फ 4 दिन में करीब 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया था।   इस लेन-देन के बदले खलील को 40 हजार रुपए मिले थे।

बता दे कि भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने परिवार के साथ सुसाइड कर लिया था।  भूपेंद्र भोपाल में जॉब करता था। लेकिन ऑनलाइन कमाई के चक्कर में लोन एप के जाल में फंस गया।  कर्ज तले दबने के बाद लोन कंपनियों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया ।  इसके चलते उसने पत्नी और 2 बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया था।