आम आदमी पार्टी का ब्लॉक सारनी में रोज़ी, रोटी और रोज़गार को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
- आप ने किया अर्ध नग्न धरना प्रदर्शन एवं रैली, सारणी
- आप का अर्धनग्न आंदोलन, प्रदर्शन, रोजी, रोटी और रोजगार, श्री अजय सोनी
- आम आदमी पार्टी ब्लॉक सारनी में रोज़ी, रोटी और रोज़गार को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन।
सारणी / आप का अर्धनग्न धरना प्रदर्शन रोजी रोटी और रोजगार के लिए किया गया, पता नहीं इस क्षेत्र को क्या हुआ, कहीं से कोई आवाज नहीं उठती, आम जनमानस है सोया हुआ, सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधि काट रहे चांदी, अधिकारियों के क्या कहने, जिला प्रशासन है मौन, वही आवाज बुलंद कर सोए हुए आम आदमी को आम आदमी पार्टी के जागरूक जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने अर्धनग्न धरना प्रदर्शन एवं रैली कर पानी डाल डाल कर उठाने की कामयाब कोशिश की, पर क्षेत्र का आम जनमानस है के सत्ता में बैठी डबल इंजन की सरकार द्वारा दी गई, नींद की घुट्टी लिए हुए सोया हुआ है…
जोकि सतपुड़ा के वादियों में बसे बैतूल जिले की शान बाबा मठारदेव की नगरी सारणी को न मालूम ऐसी कौन सी घुट्टी पिलाई गई है, कि नींद से जागने का नाम हीं नहीं लेती… चुके 18 से 19 वर्ष की शिवराज सरकार विगत 15 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फिर भी क्षेत्र का विकास हुआ है, न रोजी रोटी रोजगार के लिए किसी भी तरह के अवसर प्रदान किए गए… जबकि सत्र दर सत्र विधानसभा एवं लोकसभा का वोट बैंक सारणी क्षेत्र से घटता चला जा रहा है, सियासत के ठेकेदार आधी अधूरी सियासत कर घर के चूल्हे जला रही है… जबकि दिन प्रतिदिन रोजी-रोटी रोजगार के लिए पलायन का दौर जारी, आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से लेकर मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्रवासियों को प्रलोभन देते हुए, वादों के माध्यम से नींद वाली घुट्टी पिलाकर पांचवें कार्य काल की तैयारी बड़े ही जोरों शोरों के साथ मध्य प्रदेश के 52 मुख्यालय में करते दिखाई दे रहे हैं…जबकि क्षेत्रवासियों के साथ ही मध्य प्रदेश के बुद्धिजीवी एवं सियासत के जानकारों के अनुसार अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लाडली बहना कहो या लाडले मामा के तौर पर पत्ते खोले भी अगर है,
फिर भी प्रदेश का आम आदमी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथनी और करनी को समझ चुका है, पर बाबा मठारदेव नगरी के बाशिंदों की अगर बात करें तो यह तो नींद वाली घुट्टी लिए सोया हुआ ऐसा प्रतीत होने लगा है, वही आज आम आदमी पार्टी सारनी द्वारा उजड़ते शहर, घटते रोजगार बढ़ते पलायन, बढ़ते अपराध को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख श्री अजय सोनी एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा बाबा मठारदेव की नगरी सतपुड़ा के वादियों में बसे सारणी मे 30 जुलाई को 12:00 बजे जयस्तंभ चौक सारणी में अर्धनग्न प्रदर्शन आंदोलन किया गया… जिसमें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के जिंदा एवं जागरूक नागरिक शामिल हुए, आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख श्री अजय सोनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार को याद दिलाया गया कि घटते रोजगार, बढ़ते पलायन, उजड़ते शहर, बढ़ते अपराध को अंकुश लगाएगा कौन, प्रदेश के मुखिया होने के नाते आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी आपका, लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी आपका, केंद्र में बैठा प्रधानमंत्री भी आपका तो घटते रोजगार पढ़ते पलायन उजडते सारणी शहर का दोषी कौन, तो “एक साथ आवाज गूंजी” भारतीय जनता पार्टी की सरकार, इसके चलते सारणी बेहाल, आम जनमानस परेशान, और अधिकारी हलाकान, आधे अधूरे जनप्रतिनिधि काट रहे चांदी,
जिसका निराकरण करेगा कौन, इसको लेकर सारनी नगर पालिका क्षेत्र के इस गंभीर विषय पर शहर में जनता ने मत का दान कर विधानसभा में बैठाया, आमला सारणी विधायक को, पर नतीजा शून्य निकला… जिस कारण जन प्रतिनिधियों और प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद होकर सारनी शहर व उससे सटे हुए ग्रामीण क्षेत्र मे रोज़ी, रोटी और रोज़गार के साधनों के लिए सरकार के लगातार जुमलों से भरें वादों पर अपनी नाराजगी जताते हुए, अर्ध नग्न प्रदर्शन दिनांक 30 जुलाई को जय स्तंभ चौक सारणी मे कर अवगत कराया गया… जिसमें श्री सोनी ने अर्ध नग्न प्रदर्शन आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ता के अलावा क्षेत्र के गणमान्य एवं जिंदा नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई… जो कि धरना अर्धनग्न प्रदर्शन समस्त मजदूर वर्ग, समस्त व्यापारी वर्ग, बेरोजगार युवाओं, गणमान्य नागरिक जनों के हीतो को याद दिलाते हुए किया गया, जैसे आम जनमानस को अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि वाले क्षेत्र में रोजगार के साधन सरकार से उपलब्ध कराने के लिए, अर्धनग्न प्रदर्शन एवं आंदोलन किया गया… आम आदमी पार्टी के अर्धनग्न प्रदर्शन एवं आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य सरकार को शहर में हजारों नागरिकों के लिए रोजगार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना एवं शहर की वर्तमान रोजगार की जमीनी स्तिथि से अवगत कराना था, जिसे आज इंकलाब जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारों के साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अर्धनग्न धरना प्रदर्शन किया गया…