बैतूल आई फ्लू का कहर -बैतूल में भी बढ़ रहे हैं लगातार मरीज
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
प्रदेश में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है आई फ्लू को कंजक्टिवाइटिस भी कहते हैं बेतूल जिला चिकित्सालय में भी रोजाना लगभग 50 मरीज इस इंफेक्शन की से ग्रसित पहुंच रहे हैं बेतूल जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद बर्थडे से हमने आई फ्लू के कहर के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार का संक्रमण है जो संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैलता है संभवत या संक्रमण वर्षा काल में होता है वही डॉक्टर बर्डे ने बताया कि आई फ्लू के लक्षण में आंखों का लाल और गुलाबी होना आंखों में जलन या खुजली होना असामान्य रूप से अधिक आंसू निकलना आंखों से पानी जैसा या गाड़ा डिस्चार्ज होना आंखों में किरकिरी महसूस होना आंखों में सूजन आना इसके प्रमुख लक्षण है इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमण होने पर आंखों को बार-बार ना हुए जब भी जरूरी हो अपने हाथों को दे निजी चीजें जैसे तो लिया तकिया आई कॉस्मेटिक्स आंखों के मेकअप आदि को किसी के साथ साझा ना करें रुमाल तकिए के कवर तोलिए आदि चीजों को रोज धोये घर के दूसरे सदस्यों से दूरी बनाएं आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक की सलाह आवश्य ले