scn news indiaबैतूल

बैतूल आई फ्लू का कहर -बैतूल में भी बढ़ रहे हैं लगातार मरीज

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

प्रदेश में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है आई फ्लू को कंजक्टिवाइटिस भी कहते हैं बेतूल जिला चिकित्सालय में भी रोजाना लगभग 50 मरीज इस इंफेक्शन की से ग्रसित पहुंच रहे हैं बेतूल जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद बर्थडे से हमने आई फ्लू के कहर के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार का संक्रमण है जो संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैलता है संभवत या संक्रमण वर्षा काल में होता है वही डॉक्टर बर्डे ने बताया कि आई फ्लू के लक्षण में आंखों का लाल और गुलाबी होना आंखों में जलन या खुजली होना असामान्य रूप से अधिक आंसू निकलना आंखों से पानी जैसा या गाड़ा डिस्चार्ज होना आंखों में किरकिरी महसूस होना आंखों में सूजन आना इसके प्रमुख लक्षण है इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमण होने पर आंखों को बार-बार ना हुए जब भी जरूरी हो अपने हाथों को दे निजी चीजें जैसे तो लिया तकिया आई कॉस्मेटिक्स आंखों के मेकअप आदि को किसी के साथ साझा ना करें रुमाल तकिए के कवर तोलिए आदि चीजों को रोज धोये घर के दूसरे सदस्यों से दूरी बनाएं आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक की सलाह आवश्य ले