scn news indiaबैतूल

पवार समाज सदस्यों द्वारा की गई जिला अस्पताल बैतूल को 6 व्हील चेयर दान

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

बैतूल। पवार समाज के सुधीजनों द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में 5 और क्षत्रिय पवार समाज महिला मंडल बैतूल एवं महिला सखी मंच द्वारा 1 व्हील चेयर डा अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, की अगुआई में जिला अस्पताल बैतूल को दान दी गई।

समाज के लिए यह गर्व और गौरव का क्षण है। इससे मरीजों को इलाज हेतु लाने ले जाने में परिजनों को काफी सुविधा होगी।

इस अवसर पर दानदाता और बड़ी संख्या में समाज सदस्य उपस्थित थे जिसमें श्री रमेश कौशिक, श्री नत्थू जी डोंगरे,श्रीमती उमा पवार ढोले, श्रीमती गीता डोंगरे, रमेश कौशिक, श्रीमती अनिता कौशिक , श्रीमती मीरा बाई डोंगरे, दिलीप ओमकार, श्रीमती ममता चिकाने, श्रीमति ज्योति देशमुख, श्रीमती मंगलेश्वरी पवार,श्रीमती सरोज पवार, श्रीमतीहीरा बाई ढोले, श्रीमती बिल्लो पवार, श्रीमती मनीषा कौशिक, श्रीमती सुनीता पवार , श्रीमती मीरा बाई ढोले, श्री आशीष कोडले, श्री दिलीप ओमकार , श्री दीपक पवार ,रवि पवार ,महेंद्र शेरू पवार ,नरेन्द्र पवार,योगेश पवार ,जग्गू जी बारंगे आदि प्रमुख थे ।