आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत थाना बिछिया पुलिस के द्वारा एक माह के अंदर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध दूसरी बडी कार्यवाही
ओंमकार पटेल की रिपोर्ट
बिछिया मंडला द्वारा अवैध नशा के विरूध्द कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को 4 किलो 515 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई हैं । दिनांक 29/07/2023 को थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेमसिंह पेंन्द्रों को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मटमैले रंग की शर्ट एंव काला मटमैला रंग का पेंट ,लाल रंग का गमछा रखा है जिसने सफेद रंग की बोरी में गांजा रखा है जो बर्रई, रूषा तिराहा ग्राम बर्रई में गांजा बेचने की फिराक में खडा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतू थाना प्रभारी बिछिया खेमसिंह पेन्द्रों के द्वारा उनि एस.एस रामटेक्कर, जगदीश पन्द्रों, बबीता पहाडे ,सउनि सुरेश विजयवार,हुकुमचंद उइके ,प्र.आर. जय पाण्डे ,आर. हेमंत शिव, म.आर. इनेश्वरी,उमा, चालक आर. धनेश, की टीम गठित कर रवाना किया गया जोकि मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति खडा हुये दिखा जिसको घेराबंदी कर पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भजनलाल साहू पिता मोहनलाल साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम भौंकादेवरी थाना घुघरी मंडला होना बताया जोकि मुखबिर की सूचना से मेल होना पाया गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में 4 किलो 515 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 42,000 रूपये की मिली । उक्त मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जप्त किया गया । एंव मामले में एक अन्य आरोपी की संलिप्ता होने से आरोपी की तलाश की जा रही है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया खेमसिंह पेन्द्रों द्वारा उनि एस.एस रामटेक्कर, जगदीश पन्द्रों, बबीता पहाडे ,सउनि सुरेश विजयवार,हुकुमचंद उइके ,प्र.आर.जय पाण्डे ,आर. हेमंत शिव, म.आर. इनेश्वरी,उमा, चालक आर. धनेश,साइबर सेल मंडला से सुरेश भटेरे एंव सूर्यचंद बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।