scn news indiaबैतूल

चिकित्सा मानव सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण: खंडेलवाल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

चिकित्सा मानव सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण: खंडेलवाल
मानसरोवर के दंत चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

धरती पर चिकित्सक को भगवान की उपाधि दी जाती है समाज में चिकित्सा से की गई सेवा सर्वोत्तम का उदाहरण बनकर सामने आती है आज के समय में सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध दिखाई देती है वही मानसरोवर डेंटल यूनिवर्सिटी द्वारा समाज हित में जो कार्य किया जा रहा है वह साधुवाद का पात्र है ऐसा पूर्व सांसद हेमंत विजय खंडेलवाल ने विवेकानंद वार्ड में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर कहते हुए कहां की रोगी की पीड़ा को समझकर उसका निदान करना सेहतमंद समाज के लिए सर्वोत्तम प्रयास इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने कहा कि मानसरोवर द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उसका लाभ गरीब वर्ग को भी मिल रहा है सरकार सेहत के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है वही समाज सेवा के क्षेत्र में मानसरोवर के प्रयास प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं कार्यक्रम का संचालन विकास वार्ड के पार्षद आनंद प्रजापति ने किया शिविर में 70 से अधिक लोगों ने परीक्षण कर लाभ अर्जित किया वही नीट में सफल होने वाले 20 से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच में इस दौरान प्रदान की गई दंत चिकित्सा शिविर मेंपार्वती बारसकर, ,ममता मालवी सुनीता देशमुख , वर्षा खाड़े,, राजेश शर्मा, विकास मिश्रा, पुरन साहू, आशीष साहू, इंदी वालिया, वीरेंद्र सावनेर, दीपक सोनी ,श्याम सोनी, कुणाल शर्मा ,मोनू साहू, जगदीश साहू, यश कावरे,दसरथ ठाकुर, कृष्णा पवार , कुलदीप माहोरे, जय गोपाल साहू, उमेश पवार, कुसुम पवार , बाबू वाधवानी , मनने गोशवामी, कुणाल सोनी, मनोहर खातरकर, हरी पवार , , दीपू धुर्वे , आकाश गाडगे, जितेंद्र पवार, कल्लू पवार, शुभम महाले,मयूर परधे, मयंक पवार,मिरचंद साहू, मनोज पवार, मयंक पवार, अंकुर आर्य, लाला साहू, सहित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा, गज भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि साहू का योगदान रहा