बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपियों के घर जमींदोज
ब्यूरो रिपोर्ट
सतना जिले के मैहर में 11 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज सुबह 11 बजे प्रशासन ने जेसीबी से आरोपितों के घर जमींदोज कर दिए। एसडीएम मैहर ने बताया कि रवीन्द्र कुमार रवि और अतुल बढौलिया के परिजनों को गत दिवस नोटिस दिया गया था। जांच में पाया गया कि उनका मकान अवैध रूप से बना हुआ है जिसे शनिवार जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया है। डॉक्टरों की मानें तो अभी पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रवीन्द्र कुमार रवि और अतुल बढौलिया के रूप में की गई है। दोनों आरोपित मैहर मंदिर प्रबंध समिति की गौशाला के कर्मचारी हैं।