scn news indiaबैतूल

बैतूल के कावरिंया मामा- भांजा ने बैजनाथ धाम में रक्त दान कर जिले का बढ़ाया गौरव, रक्त के लिए भटक रहे बिहार के नवजात शिशु को रक्तदान कर पेश की मिशाल।

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- बैतुल जिले के चूनालोहमा निवासी मनोज कुमार आर्य एवँ भांजे मोहित (पराग ) मालवीय भौंरा के साथ बोल बम कवंरिया संघ भौंरा के 29 सदस्यों का जत्था सुल्तानगंज बिहार उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर 23 जुलाई से 3 दिन मे 120 किलोमीटर पैदल चलकर 26 जुलाई को देवघर झारखंड मे स्थित बाबा धाम मे बैजनाथ बाबा पर जलाभिषक किया । इसके उपरांत देवघर के शासकीय चिकित्सालय सदर में पहुँचकर रात्रि 11 बजे मामा भांजा ने रक्त दान किया ।


इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लड बैंक में ढाई माह के बच्चे के माता पिता ब्लड के लिए भटक रहे थे जो बिहार के बांका जिला के सुईया के पास डूमरडीह गाँव के रहने वाले हैं जिसे जान बचाने के लिए 2 यूनिट रक्त की महती आवश्यकता थी । हमारा सौभाग्य है कि हमारा रक्त नवजात की जिंदगी बचाने में काम आया । मनोज कुमार आर्य ने बताया की वे 20 सालों से पैदल कांवड लेकर आते है जहां भी यात्रा पर जाते हैं वहां रक्त दान जरूर करते हैं । पिछले साल भी जल अभिषेक के बाद रक्त दान किया था | इनके साथ मुन्ना कहार बम ने भी रक्त दान किया।
इनके साथ में कांवरिया संघ भौंरा से ओमप्रकाश तिवारी, केशव , बंटी , संजू , संतोष , हिमेश ,सुमित , मोहित , सुखदेव सिंह , अशोक नायक एवं अन्य सदस्य शामिल थे।
पैदल यात्रा करने में पैरों में छाले पड़ जाते हैं उसके बाद भी देर रात्रि अस्पताल जाकर रक्तदान कर रहे है इनके जोश एवम् जज्बे को लोग सलाम कर रहे है।