मोहर्रम – आज राजधानी का यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

ब्यूरो रिपोर्ट
आज राजधानी भोपाल में मोहर्रम के चलते चार भागो में यातायात में बदलाव रहेगा । यात्री बसों, भारी वाहनों, आम वाहनों और एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। दोपहर 12 बजे से वीआईपी रोड पर सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट जाने के लिए घर से जल्दी निकलें और वैकल्पिक रास्ते उपयोग करें।
यात्री बसों का डायवर्जन 12 बजे से
- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों को हलालपुर बस स्टैंड से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
- राजगढ़-ब्यावरा की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड पर रुक जाएंगी।
- हलालपुर से आईएसबीटी और आईएसबीटी से हलालपुर बस स्टैंड आवागमन करने वाली बसें बायपास मार्ग का उपयोग करेंगी।
एयरपोर्ट जाने के लिए
- भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे।
- प्रभात चौराहा, रत्नागिरि, जेके रोड, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा से आ-जा सकेंगे।
आम वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कंट्रोल रूम, लिली टॉकीज चौराहा, काली मंदिर तलैया, भारत टॉकीज चौराहा, हमीदिया रोड होकर जाएं।
- बैरागढ़, राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने के लिए भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे।
- सीहोर-इंदौर की ओर जाने के लिए भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया।
- भोपाल से सीहोर-इंदौर और राजगढ़-ब्यावरा जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा से जाएं।
मालवाहक-भारी वाहन 12 बजे से
मालवाहक-भारी वाहनों के लिए रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, मोती मस्जिद, पीरगेट, इमामी गेट, रॉयल मार्केट, जीएडी चौराहा, भोपाल टॉकीज तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
भारी वाहन का वैकल्पिक मार्ग
- भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे।
- नए शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आ-जा सकेंगे।