करेंट लगने से युवक की मौत
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
माधोपुर हिरदेनगर चौकी के ग्राम सुक तरा निवासी राकेश नंदा पिता पीतम नंदा उम्र36वर्ष लगभग अपने खेतों में पानी चलाने गया था जो अपने ही खेत में लगे मीटर की तार के चपेट में आने घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना3से4बजे की बताई जा रही है पुलिस मौके पर पहुचकर पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है