आधुनिक संसाधनों से निरंतर लैस हो रहा है पुलिस विभाग -250 नवीन दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महिला थानों में हेल्प डेस्क हेतु 250 नवीन दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की महिला पुलिस को सौगात महिला अपराधों पर नियंत्रण में कारगर सिद्ध होगी। पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुरूप पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार सुबह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश के विभिन्न थानों में संचालित की जा रही 950 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को सशक्त बनाने के लिये दोपहिया वाहनों की चाबियाँ सौंपी । इसके बाद स्टेडियम के मुख्य द्वार से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को आवंटित 250 दोपहिया वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।