scn news indiaभोपाल

24 घंटों के दौरान झमाझम बारिश दो दिनों तक ऐसे ही रहने की संभावना

Scn news india
पचमढ़ी में झमाझम वर्षा हुई, भोपाल,जबलपुर में बौछारें पड़ने के आसार
रविवार से मानसून की गतिविधियों में कमी होने की संभावना।
भोपाल। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं सतना से होकर गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान पचमढ़ी में झमाझम वर्षा भी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, शहडोल संभाग के जिलों के अलावा गुना, शिवपुरी, सागर एवं दमोह जिले में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। उधर कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़कर बंगाल की तरफ जाने और मानसून द्रोणिका के भी ऊपर की तरफ बढ़ने की वजह से रविवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने के भी संभावना बन रही है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पचमढ़ी में 53, सागर में 8.8, इंदौर में 6.6, गुना में 5.6, छिंदवाड़ा में 3.8, बैतूल में 2.4, नरसिंहपुर में दो, नर्मदापुरम में 1.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। उज्जैन एवं दतिया में बूंदाबांदी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के उत्तरी तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। हरियाणा और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, ग्वालियर, सतना, छत्तीसगढ़, से ओडिशा में बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून द्रोणिका के लगातार प्रदेश में बने रहने से बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। इसके अतिरिक्त हरियाणा एवं उसके आसपास चक्रवात बना रहने से अरब सागर से भी नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा होने का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार-शनिवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, शहडोल संभाग के जिलों के अलावा गुना, शिवपुरी, सागर एवं दमोह जिले में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। रविवार से पूरे प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने की भी संभावना दिख रही है।