प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किश्त की जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का वितरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को सीकर, राजस्थान राज्य से किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के लगभग 76 लाख से अधिक किसानों को 1680 करोड रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया।किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भोपाल जिले के 55286 पात्र किसान परिवारों के खातों में 11 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण हुआ। भोपाल के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाइयों ने प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लाइव देखा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक दिसम्बर 2018 से प्रभावी है।
राज्य द्वारा संधारित भू-अभिलेखो अनुसार कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवारो को प्रत्येक चार महीनों में अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर, दिसम्बर से मार्च तीन बराबर किश्तों मे प्रति परिवार वार्षिक रूप से 6000 रूपये का लाभ दिया जाता है। पति, पत्नि एवं नाबालिग बच्चों को परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है। आगामी पांच वर्षो के लिए मृत्यु के आधार पर वारिसाना हक में प्राप्त भूमि के अलावा कोई परिवर्तन मान्य नहीं है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में समस्त कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक जो संस्थागत भूमिस्वामी न हो, भूतपूर्व और वर्तमान में संवैधानिक पदो पर पदस्थ न हो,भूतपूर्व और वर्तमान में पदस्थ मंत्री,/राज्य मंत्री, लोकसभा/राज्य सभा/राज्य विधानसभा/राज्य विधान परिषद के पूर्व/वर्तमान सदस्य,भूतपूर्व और वर्तमान नगर निगम के महापौर,भूतपूर्व और वर्तमान जिला पंचायत के अध्यक्ष न हो। केन्द्रीव /राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी फील्ड इकाईयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केन्द्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय/स्वायत्ता संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी न हो (मल्टीटास्किंग स्टॉफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी के कर्मचारियों को छोडकर), रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन 10,000/ रू या उससे अधिक न हो। अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान नही किया हो, डाक्टर्स, इंजीनियर्स,वकील,चार्टर्ड अकांउटेंट और आर्किटेक्ट न हो, योजना हेतु पात्र है।