नदी नालों में आई बाड़ खेतों की मिट्टी बाह ले गया बाड़ का पानी फ़सल को हुआ नुकसान
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- ग्राम पंचायत बानूर में गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बेरियल तरफ से आने वाले बहाव एवं उभरिया तरफ से आने वाले बहाव से बानूर में नदी एवं नाले पर जोरदार बाढ़ आ गई। जिसके चलते गांव के पास वाले नालों के स्तर से कई मीटर ऊपर से पानी चला गया। जिसके कारण खेतों में से फसल एवं मिट्टी बहाकर ले गई जिसके कारण कई हेक्टेयर खेतों में फसल तबाह हो गई (सोयाबीन हो गन्ना बाड़ी हो एवं मक्का हो) सभी की नुकसानी हुई है लोगों ने नदी किनारे बांधी बांध भी कई जगह फूट गई एवं अत्यधिक बहाव के कारण खेतों के कुओं में मट्टी भरा गई एवं कई कुएं धस गये है।
बानूर से लगी पुलियाएं भी छतिग्रस्त हो गई है। हताहत हुए किसानों में गणपति पाटेकर ,सुधाकर आठनेरे,सुनील बोड़खे, आनंद राव देशमुख, मनोज पांसे, कमलेश डोंगरे, भास्कर डोंगरे, प्रभु हिंगवे आदि किसानों का भारी नुकसान हुआ है। ग्राम की सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे से बात करने पर उन्होंने बताया की ग्राम बानूर खापा में अत्यधिक नुकसान हुआ है। किसानों को हुए नुकसान पर अनुविभागीय अधिकारी मुलताई एवम तहसीलदार को सूचित करके नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने हेतु मांग करी जायेगी।