scn news indiaकटनी

बड़गांव में पहुंचे सीएम ने हैली पैड से ही जनदर्शन रोड शो करते हुए जनता से मुलाक़ात की

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव में पहुंचे और हैली पैड से ही जनदर्शन रोड शो करते हुए जनता से मुलाक़ात की और मंच तक पर पहुंचे जहा मुख्यमंत्री ने 313 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से विकास एवं निर्माण कार्याे का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने 279.30 करोड़ रूपये की लागत वाली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना पवई-2 का भूमिपूजन किया। पवई -2 ग्रामीण जल प्रदाय योजना से जिले के 159 ग्रामों में घरों तक वर्ष 2025 तक नल से जल पहुंचेगा। इस योजना में बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के 109 ग्रामों और मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 50 गांवों में 32 हजार 436 नल कनेक्शन किये जायेंगे। शाहनगर पन्ना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है यहीं से शुद्ध पेय की आपूर्ति होगी। सभी गांवो को कवर करने के लिए 56 पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा।इसके अलावा बहोरीबंद जलाशय की नहरों में रीसेक्शनिंग सीमेंट कांक्रीट लाइनिंग हेतु 13.28 करोड़ रूपये तथा स्लीमनाबाद में संयुक्त तहसील कार्यालय के भवन निर्माण हेतु 7.95 करोड़ रूपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन भी किया। मुख्य मंत्री शिवराज ने मंच से लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश की सभी बहनों के साथ है। वही सीएम ने मंच से यह भी कहा की जो भी बच्चियों के साथ दुराचार और प्रताड़ित कर गलत नज़र से देखेगा वह उसे नही छोड़ेंगे और उसे फांसी पर लटका देंगे और उसका घर पर भी बुल्डोजर चलवा देंगे