scn news indiaबैतूल

रमाशंकर शुक्ला के पक्ष में उतरी परशुराम सेना, अड़ी बाजी करने वाले इरफान मोगली पर FIR की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Scn news india

 

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल)। कोठी बाजार बस स्टैंड स्थित नगर पालिका कांप्लेक्स में आदर्श भोजनालय का संचालन करने वाले रमाशंकर शुक्ला के साथ आजाद वार्ड निवासी इरफान मोगली द्वारा अड़ी बाजी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परशुराम सेना ने आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है।

परशुराम सेना का कहना है कि इरफान अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके इस कृत्य से रमाशंकर शुक्ला और उनका परिवार भयभीत है। इस पूरे घटनाक्रम से ब्राह्मण समाज में रोष बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि पीड़ित होटल संचालक रामाशंकर शुक्ला ने शिकायत कर पुलिस को बताया था कि वे नियमानुसार नगर पालिका से आवंटित यात्री प्रतिक्षालय के ऊपर की दुकान में यात्रियों की सुविधा के लिए आदर्श भोजनालय चलाते हैं। आजाद वार्ड निवासी इरफान (मोगली) कई दिनों से उन्हें एवं उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रूपये की मांग कर रहा है, इसके द्वारा दुकान पर कई बार आकर पैसो की मांग की गई, नहीं देने पर धमकी देता रहता है। रामाशंकर शुक्ला ने शिकायत आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि भविष्य में उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो इसका पूर्ण जवाबदार इरफान (मोगली) रहेगा, चूंकि इसका पुराना रिकार्ड भी आपराधिक प्रवृत्ति का है।
परशुराम सेना ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं परशुराम सेना के सदस्य मौजूद थे।