scn news indiaबैतूल

नाबालिग मोबाइल चोर पकड़ाया, 1 लाख 47 हजार के मोबाइल बरामद

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल गंज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में बैतूल गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले द्वारा पुलिस को मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गुरुवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव ने बताया कि गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गंज क्षेत्र में एक युवक सस्ते दामों में मोबाइल बेच रहा है।
सूचना के आधार पर एक नाबालिग को पकड़ा जिससे पूछताछ की गई। आरोपी ने चिचोली निवासी होना बताया है। नाबालिग के पास बैग से 15 नग मोबाइल फ़ोन बरामद हुए है। सभी मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है। जप्त किये गए मोबाइल की कीमत 1 लाख 47 हजार 894 रुपये बताई जा रही है। आरोपी द्वारा ट्रेन और बसों से यात्रियों के मोबाइल चुराया करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। उपरोक्त कार्यवाही मे प्रमुख भूमिका रही ए०बी०मर्सकोले, जीपी बिल्लौरे, आर अनिरूध्द, आर उत्कर्ष आर शिवशंकर, आर. दीपेन्द्र, आर. राजेन्द्र धाडसे, आर नरेन्द्र, आर आकाश की विशेष भूमिका रही है ।