पीड़िता को बहाने से बुलाकर दुराचार कर बनाया वीडियो , दोमाह तक ब्लेकमेल कर किया शोषण -आरोपी गिरफ्तार
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
पिछले दिनों थाना कोतवाली में डरी सहमी एक युवती पहुंची जिसने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रोहित यादव निवासी सदर के साथ उसकी दोस्ती थी इसी दोस्ती का फायदा उठाकर रोहित ने सदर स्थित उसके मकान पर पीड़िता को बहाने से बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया जिसके वीडियो और फोटो भी रोहित यादव उर्फ बंटी चोर ने बना लिए इसके बाद ब्लैक मेलिंग के नाम पर तकरीबन 2 महीने तक सदर स्थित मकान मैं युवती से बंटी चोर बलात्कार करता रहा जिसके बाद पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई और हिम्मत जुटा पुलिस को शिकायत कर दी पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मेरा रोहित यादव से दोस्ताना व्यवहार था एक बार उसने घर पर कोई नहीं होने का बहाना बनाकर मुझे रोटी बनाने के लिए बुलाया डरा धमका मेरे साथ बलात्कार किया इस दौरान उसने मेरा वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित का शोषण करता अब जब बंटी चोर पर 376 और 506 के तहत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है तो तथाकथित संगठन के लोग बलात्कारी को बचाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं पीड़िता के साथ खड़े होने की जगह यह लोग आरोपी के साथ खड़े होकर अपना ही वास्तविक चरित्र समाज के सामने ला रहे हैं शहर कोतवाल अजय सोनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है वही जिस तरह से पिछले दिनों सरकारी स्कूल में भी बच्चियों का उत्पीड़न सामने अब शहर में ब्लैकमेल करते हुए 2 महीने तक पीड़िता की इज्जत से खेलने वाले आरोपी पर पुलिस और क्या कड़ी कार्यवाही कर पाती है क्योंकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बेटियों पर अत्याचार करने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की भी चेतावनी देते रहे हैं यह चेतावनी महज चुनावी है या इसका सच से भी वास्ता है इन मामलों में पुलिस की कार्यवाही के बाद दिखाई दे सकता है