100 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहा संत रविदास जी का मंदिर
ब्यूरो रिपोर्ट
संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के सागर ज़िले के बडतुमा में 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे मंदिर निर्माण हेतु निकाली जा रही यात्रा के पाँच रथों को आज गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के अतिप्राचीन और सिद्ध मंदिर संत रविदास मंदिर से रवाना किया गया, जिसको मध्य प्रदेश भाजपा के यशस्वी अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा जी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री लाल सिंह आर्य जी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव जी, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष डॉक्टर जितेन्द्र जामदार जी, संत रविदास सेवा संस्थान एवं विश्व रविदास वहाँ पीठ के अध्यक्ष श्री वारे लाल अहिरवार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उसके पूर्व चरण पादुका पूजन एवं ध्वज पूजन भी किया गया ।