scn news indiaबैतूल

महापंचायत बुलाकर हमारा दर्द भी सुना मुख्यमंत्री जी साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल। साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा द्वारा एक बैठक कर्मचारी भवन बैतूल में संपन्न हुई। इस मौके पर मोर्चा बैतूल के जिलाध्यक्ष सेवक राम यादव ने बताया कि बैठक का उद्देश्य निष्कासित साक्षरता संविदा प्रेरकों की महापंचायत बुलाने की मांग को लेकर विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे को जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर को एवं कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव रंजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के अधीनस्थ संचालित साक्षर भारत मिशन वर्ष 2012 से वर्ष 2018 के अंतर्गत कार्यरत संविदा प्रेरकों को राज्य शिक्षा केंद्र राज्य शिक्षा केंद्र पत्रानुसार संविदा नियुक्ति प्रदान की गई। जिन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के 31 मार्च 2018 को पद से पृथक कर दिया गया था। श्री राठौड़ द्वारा बताया गया कि प्रदेश में हमारी संख्या 23930 है अगर हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहे तो मप्र शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग में 125000 रिक्त पद है जिसमें निष्कासित साक्षरता संविदा प्रेरकों की नियुक्ति की जा सकती है। जिसके लिए सरकार को अतिरिक्त बजट की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। श्री राठौड़ ने बताया कि मामा जी हमारी महापंचायत बुलाते हैं। पंचायत में 23930 साक्षरता संविदा प्रेरक अपने सपरिवार शपथ लेंगे की आगामी समय में हम सरकार के साथ खड़े है और सरकार का सहयोग करेंगे। बैठक और ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष सेवक राम यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल पवार, प्रदेश महासचिव रंजीत सिंह राठौड़, जिला प्रवक्ता कौशल चंद शिवनकर, महिला मोर्चा से कांति नागले, जिला सचिव सुरेश बामने, ब्लॉक अध्यक्ष हरि महोबे, धनराज चौरसे, रफीक खान, प्रकाश घाणेकर, जगदीश यादव, शिव शंकर सहित सैकड़ों प्रेरक उपस्थित मौजूद रहे।