वार्ड का भ्रमण कर जान रहे लोगों की समस्या जिले भर में अपनी सादगी के कारण पहचाने जाते है: हेमंत खंडेलवाल
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
खबर बैतूल से जहां भारी बारिश के चलते एक तरफ जनता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर जिले भर में अपनी सादगी के कारण पहचाने जाने वाले लोकप्रिय नेता हेमंत खंडेलवाल नगर के सभी वार्डों में लोगों का हाल-चाल जानने वाडो का दौरा कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सुबह जब हेमंत खंडेलवाल सुभाष वार्ड क्रमांक 1 मे वार्ड वासियों की समस्या सुनने पहुंचे । तो वार्ड वाशियो मे खासा उतसाह देखनो को मिला वार्ड वाशियो ने बारी बारी से श्री खंडेलवाल को अपने वार्ड के रोड, नाली, आवासीय पट्टे, वार्ड में लगे बिजली के पोल में लाइट ना होने की समस्याओ से अवगत कराया। लोगो की समस्या सुन खण्डेलवाल ने तत्काल संबधित अधीकारीयो फोन लगा कर समय रहते कार्य को पूर्ण कर जनता की समस्या हल करने निर्देशित किया। आपको बता दे विधायक नही रहते हुए भी जनसामान्य की चिंता करने वाले खण्डेलवाल से लोग अपनी समस्याओं की शिकायत इस तरह कर रहे थे जैसे हेमंत खण्डेलवाल उनके ही परिवार के सदस्य हो ।उनके साथ मौजूद पूर्व नाप उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति को भी लोग अपनी परेशानियों का निराकरण करने की गुहार लगाते नजर आए। वार्ड वासीयो को उन्होंने सारि समस्याओ का जल्द ही निराकरण करने का अस्वासन भी दीया है।उस समय छुट्टन यादव, वार्ड पार्षद किरण खातरकर, गंगा रावत, बसंत यादव, प्रदीप यादव, नन्हे यादव, किरण सोलंकी, पप्पू पवार, संतोष प्रजापति, राजेश यादव, मुन्नी बाई सोलंकी, शशांक तिवारी, अनुराग यादव, विकाश यादव, दीपक पवार, मुन्ना पवार, सुरेश यादव, शुनिल यादव, सहित भारी संख्या में वार्ड वाशी मौजूद रहे।