बैतूल के गंज क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से शहर में फैली सनसनी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से है जहां गंज क्षेत्र में एक युवक लक्की धुर्वे पिता हेमराज धुर्वे उम्र 20 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है मामला गंज क्षेत्र के नगर पालिका कांपलेक्स की एक दुकान का है जहां युवक की लाश मिली है घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है