देश कभी नहीं भूलेगा श्रीमंत सिंधिया परिवार के बलिदान त्याग और समर्पण को श्रीमंत सिंधिया एवं उनके परिवार के उपर लगे आरोप झूठे बेबुनिया — सत्येन्द्र शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के जिला ग्वालियर महानगर के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओ की हालात खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है मुद्दा विहीन कांग्रेस श्रीमंत सिंधिया परिवार पर झूठे आरोप लगाकर ध्यान भटकाना चाहिती है। कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं परिवार पर झूठे आरोप लगाए है कांग्रेस हाईकमान के सामने अपने नम्बर बढ़ाने के लिए सुर्खियां बटोरने के लिए गोविन्द सिंह झूठ का सहारा ले रहे है गोविन्द सिंह राजनैतिक स्वार्थ की खातिर यह सब के रहे है हम सभी इसकी निंदा करते है भगवान गोविन्द सिंह को सद्बुद्धि दे और इतिहास पढ़े एवं सार्वजनिक माफ़ी मांगे।
जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि सिंधिया परिवार का इतिहास हमेशा त्याग और बलिदान का रहा है देश पर जब जब आक्रांताओं ने हमले किए तब तब सिंधिया परिवार के सदस्यों ने मुकाबला किया और मुंह तोड़ जवाब दिया इसके लिए उनको अपने परिवार के सदस्यों का बलिदान भी देना पड़ा ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ। जॉन केनिंग 1857 में भारत के गवर्नर जनरल था इस समय सम्पूर्ण देश पर अंग्रेजो का कब्जा था। उस समय सिंधिया स्टेट का संपूर्ण प्रशासन अंग्रेजों ने अपने हाथो में ले रखा था और अंग्रेजों ने अपने खासम खास दिनकर राव राजवाड़े के हाथ में प्रशासन का संचालन दे दिया था जो सिर्फ अंग्रेजो के आदेशों का पालन करते थे। महाराजा श्रीमंत जनकोजी राव सिंधिया की मृत्यु उपरांत महज 8 वर्ष की उम्र में श्रीमंत जयाजीराव सिंधिया जी को महाराज बनाया गया था लेकिन अंग्रेजों ने श्रीमंत जयाजीराव सिंधिया को महाराज नहीं माना था और प्रशासन का नियंत्रण अंग्रेजों के पिट्ठू दिनकर राव राजबाड़े के हाथों में दिया था, ग्वालियर रियासत श्रीमंत जयाजीराव सिंधिया 1857 में नाम मात्र के महाराजा थे और सारी शक्तियां अंग्रेजो के पास थी।
जब रानी लक्ष्मी बाई के नेतृत्व में उनके सिपाही ग्वालियर आए तो सिंधिया की निजी सेना ने झांसी की रानी के प्रति सहाननुभूति दिखाई और साथ दिया, सिंधिया परिवार के आदेश पर ही श्रीमंत सिंधिया के खंजाची अमरचंद बांठिया नें शाही खजाने को झांसी की रानी और उनके सहयोगियों के लिए खोल दिया गया था।
भाजपा के जिला मंत्री सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया परिवार का समर्पण त्याग और बलिदान यह देश कभी नहीं भूल सकता हल्दीघाटी में सिंधिया परिवार की शहादत को केसे भूल सकते है पानीपत की लड़ाई 14 जनवरी 1761 को मराठों और अफगानों के बीच लड़ी गई थी जिसमे सिंधिया परिवार के 16 सदस्य विद्रोहियों के साथ जंग लड़ते हुए शहीद हो गए, यह शहादत देश कभी नहीं भूलेगा।
10 फरवरी 1771 में माहराज श्रीमंत महादजी सिंधिया पानीपत के युद्ध में घायल हो गए पैर में चोट झेलते हुए दिल्ली पर विजय प्राप्त कर दिल्ली पर परचम फहराया था, अटक से लेकर कटक तक हिंदवी साम्राज्य की स्थापना श्रीमंत महादजी सिंधिया ने की देश भक्ति में सिंधिया परिवार के सदस्यों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी ने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है और विकास के लिए विकास के मसीहा के नाम से आज भी जनता के द्वारा याद किए जाते है यह किसी से छुपा नहीं है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे तब बहुत अच्छे थे, श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का चेहरा आगे रखकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा बहुमत आने पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को मुख्यमंत्री ना बनाते हुए कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बना दिया यह छल कांग्रेस पार्टी के द्वारा मध्य प्रदेश की जनता से किया गया यह जनता कभी माफ नहीं करेगी तब इस निर्णय को स्वीकार किया तब बहुत अच्छे थे।
मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई थी और पानी सर से ऊपर हो गया था, झूठ फरेब और मक्कार लोगो ने अपने स्वार्थ की खातिर बल्लभ भवन को लूट का साधन बना लिया था इससे मुक्ति के लिए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा कांग्रेस की सरकार को गिरा कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए देश हित में कदम आगे बढ़ाया और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार की चासनी नहीं चाट पाए तो आज इन कांग्रेसियों की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है बात बात पर समय-समय पर जननायक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को कोसने में पीछे नहीं हटते और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के ऊपर एवं उनके परिवार के ऊपर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करते हैं श्रीमान बंटाधार और उनकी चोकड़ी की हरकत को जनता सब देख रही है और समय आने पर कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब जनता जनार्दन के द्वारा दिया जाएगा।
सिंधिया परिवार के कई महान योद्धाओं ने देश के लिए बलिदान दिया, त्याग, समर्पण एवं दरियादिली उनके विकास के कार्यों की वजह से ग्वालियर स्टेट ही नहीं देश के कोने कोने में श्रीमंत सिंधिया परिवार जाना जाता है।
सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि सिंधिया परिवार के सदस्य केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी रात दिन मेहनत कर कर देश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए नागर विमानन क्षेत्र एवं इस्पात के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और दोनों ही विभाग ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर रहे है ग्वालियर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एलिवेटेड रोड, चंबल से पानी लाना, सड़कों का का विकास और सभी सुख सुविधाएं ग्वालियर वासियों को मिले ऐसी कार्य योजना पर लगातार कार्य कर रहे हैं ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है यह कांग्रेस के नेताओं को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसीलिए कांग्रेस के नेता झूठे झूठे एवं वे बुनियादी बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें वह असफल है जनता सब जानती है आज ग्वालियर ही नहीं प्रदेश के कोने-कोने से जनता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना कर रही है।