पेंशन आपके द्वार व्यवस्था आज से
स्वामी सींग /अमीन खान
दमोह -5 किलोमीटर से भी अधिक दूरी वाले ग्रामीण क्षेत्र के कल्याणी, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ वृद्धजन पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान निश्चित तिथि को निकटस्थ स्थान पर बैंक कारस्पोडेन्ट (बीसी) एवं पोस्ट आफिस के माध्यम से प्राप्त हो, इस हेतु राज्य शासन द्वारा पेंशन आपके द्वार व्यवस्था आज 7 फरवरी 2020 को आयोजित करने के निर्देश जारी किये है।
कलेक्टर तरूण राठी ने संबंधित अधिकारियों से कहा है ग्रामीण क्षेत्रों के बीसी केन्द्रों, ब्रांच पोस्ट आफिस केन्द्रों पर प्रत्येक माह की 7 तारीख को ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया जाये। इस संबंध में समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पेंशन हितग्राहियों को निर्धारित तारीख को पेंशन प्राप्त होने में असुविधा न हो।
उन्होंने कहा माह जनवरी पेड इन फरवरी की पेंशन का भुगतान बैंकिंग करेस्पोंडेंट के माध्यम से 07 फरवरी 2020 को पेंशन आपके द्वार व्यवस्था के अंतर्गत किया जाये। पूर्व की भांति लीड बैंक और अधिकारी से समन्वय कर पेंशन वितरण कार्य किया जाये एवं की गई कार्यवाही से सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय को अवगत कराया जाये।