हृदयेश साहू आई आई टी चैन्नई हेतु चयनित, साहू समाज के लोगों ने दी बधाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
हृदयेश साहू आई आई टी चैन्नई हेतु चयनित।
साहू समाज के लोगों ने दी बधाई।
श्रीमती गायत्री साहू और प्रोफेसर डॉ.गोपाल साहू के सुपुत्र चि.हृदयेश साहू का जे.ई.ई परीक्षा के तहत आल इंडिया रैंक 4004 प्राप्त कर आई आई टी चैन्नई में बी.टे केमिकल इंजिनियरिंग हेतु चयनित हुआ। चि.हृदयेश प्रारंभ से प्रतिभावान रहे है ।माता-पिता के कुशल प्रबन्धन, मार्गदर्शन के साथ-साथ आर.डी पब्लिक से कोचिंग क्लासेस से प्राप्त की। चि.हृदयेश के इस सफलता पर साहू समाज के गणमान्य श्री मूलचंद दाने,श्रीराम दियावार, बालाराम साहू यशपाल साहू महेन्द्र कुमार गुदवारे, राजा साहू विपिन साहू,राजेन्द्र प्रसाद साहू,नवीन साहू शिवदयाल साहू खुश्याल चौधरी,राकेश चौधरी,विश्वनाथ चौधरी,शिवचरण साहू एवं धनराज साहू अधिवक्ता ने माता पिता के साथ चि.हृदयेश साहू को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।