हेमंत खंडेलवाल को फिर मिली भाजपा वित्त समिति में बड़ी जिम्मेदारी -चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन हुआ
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल-पूर्व सांसद (बैतूल ) हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश स्तर पर भाजपा वित्त समिति में फिर बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के बाद कई नामों पर मुहर लगा दी है। वित्त समिति में पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेंद्र सिंह राजपूत और अनिल जैन को रखा गया है। पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी इसमें सहयोग करेंगे। वही राजेंद्र सिंह की भी 3 साल बाद पार्टी के कामकाज में वापसी हुई है, वे पहले भी पार्टी के फंड का प्रबंधन करते रहे हैं। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, भोपाल में वरिष्ठ नेतागणों ने चुनाव प्रबंधन कार्यालय का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया। इस की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सौंपी गयी है। इस दौरान केन्दीय् मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं कैलाश विजयवर्गीय एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
पूर्व सांसद (बैतूल ) हेमंत खंडेलवाल