स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व जेडी ने टीम के साथ सच्छता का किया निरक्षण ली विभिन्न जानकारी दिए निर्देश
विशाल भौरासे की रीपोर्ट
बैतूल।स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व जेडी ने टीम के साथ निरक्षण किया जेडी सुरेश बेलिया व नपा सीएमओ बुंदेला व उनकी टीम ने सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। नपा में पदस्य स्वछता निरक्षक संतोष धनेलिया ने बताया की जेडी की टीम ने बैतूल में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे पहले नेहरू पार्क का भ्रमण किया साथ ही बस स्टैंड का भी भ्रमण किया और अंबेडकर चौक पर स्थापित आई लव बैतूल और कबाड़ से बनी जुगाड़ थीम पर बनाई गई गाय की प्रशंसा भी जेडी की टीम दौरा की गई।
उसके पश्चात अंत में ट्रेंचिंग ग्राउंड में भ्रमण कर कचरे से संबंधीत विभिन्न जानकारिया ली गई ।
व टचिंग सेंटर में किए जा रहे कार्यों की भी खासी प्रशंशा की एव पूरी स्वच्छता टीम का उत्साह वर्धन किया साथ ही आगामी सर्वेक्षण के लिए उच्चस्तरीय योजना बनाने निर्देशित किया गया।