scn news indiaबैतूल

बोल बम के नारो से गुंजा भाजपा कार्यालय

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल । जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम चंदू से ताप्ती जल लेकर कांवडियों का विशाल जत्था भगवान भोलेनाथ के अभिषेक को लेकर छोटा महादेव भोपाली के लिए पूरे उत्साह के साथ निकला हुआ है इस जत्थे में सैकड़ों की संख्या में कावड़िए भक्ति भाव से झूमते हुए बोल बम के जयकारे लगाते चल रहे हैं। कावड़ियों का यह जत्था शनिवार को भाजपा कार्यालय विजय भवन पहुंचा जहां महादेव के भक्तों में बोल बम के गगनचुंबी नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र को धर्म के वातावरण मैं बदल दिया। इस दौरान भाजपा कार्यालय में भाजपा के जिला महामंत्री राहुल चौहान ने कहा कि कावड़ यात्रा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के भक्त उनके अभिषेक के लिए विभिन्न नदियों का जल लेकर संकल्प वान हो चलते है। आज जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में कावड़ियों का स्वागत करते हुए श्री चौहान स्वयं को गौरवान्वित बताया कावड़ियों के जत्थे का भाजपा कार्यालय विजय भवन में कावडियो का जलपान हुआ कावड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई इस दौरान स्वागत सत्कार के लिए बैतूल गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, मंडल महामंत्री गीतेश बारस्कर, मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण वराठे, कोठीबाजार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वरूण धोटे, क्षितिज शुक्ला, राहूल गाडवे, लक्की चौकीकर, विशाल ठाकुर इत्यादि सहित बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फोटो 1