ताप्ती नदी की बाढ़ में बहे धर्मराज की तलाश में जुटा दल नही मिली सफलता
मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट
बैतूल – मुलताई से शुक्रवार देर शाम हुई तेज बारिश से नदी नालों में उफान आ गया, ग्राम सांडीया निवासी धर्मराज बर्डे ताप्ती नदी के रपटे की बाढ़ में बह गया।
जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाना मुलताई को दी गई, शनिवार सुबह से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा धर्मराज की तलाश चंदोरा जलाशय में की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोपहर तक दल को निराशा ही हाथ लगी थी।
बाढ़ में बहे धर्मराज पिता शायब राव बर्डे उम्र 45 वर्ष जो शराब के नशे में था,नदी में बाढ़ आने पर नदी पार करना चाह रहा है।ताप्ती नदी के तेज बहाव में बह कर चंदोरा जलाशय में पहुंच गया था।जिसको ढूंढने के लिए बैतूल से एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया।जो देर शाम तक चंदोरा जलाशय में रेस्क्यू करता नजर आया ।