scn news indiaकटनी

दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष -एक दर्जन लोग घायल

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्युरो 

कटनी जिले के बहोरिबंद बाकल थाना क्षेत्र कंचनपुर के कछार गांव में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया इस दौरान लाठी डंडे चल गई जिसमें दोनो पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सभी घायल बाकल थाना क्षेत्र के कछार के कंचनपुर गांव के बताए जा रहे है जिन्हे बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा जहा से सभी घायलों को कटनी के जिला अस्पताल रिफर किया गया जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार जारी है। घायल छोटे लाल ने बताया की उनका परिवारिक जमीनी विवाद चल रहा है जिला कोर्ट में भी केश लगातार चल रहा है और सुबह जब उनके परिवार वाले खेत में काम करने पहुंचे तो दूसरा पक्ष इनपर लाठी डंडे से हमला करना शुरू कर दिया और जिसके जवाब में दोनो पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए है सभी घायलों में प्रकाश यादव,संतोष कुमारी यादव,फूल बाई,रामकली,चमेली बाई,भागीरथ,मीना,छोटेलाल,अर्चना, गणेश आदि लोग घायल है और सभी यादव परिवार के लोगो का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।