
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भी जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है। बैतूल, सीहोर, इंदौर उज्जैन सहित 11 जिलों में भारी वर्षा होने के आसार है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात इछावर क्षेत्र में भारी वर्षा होने से बाढ़ से हालात बन गए हैं। इसी के चलते शुक्रवार को कोलार डैम के दो गेट खोले गए। सिर्फ इछावर क्षेत्र में चार घंटे में पांच इंच वर्षा दर्ज की गई। वहीं सीहोर जिले में दो इंच वर्षा हुई है। मानसून द्रोणिका प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा जिला से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे मिल रही नमी से विभिन्न जिलों में वर्षा हो रही है।
भारी वर्षा के आसार
मौसम विभाग ने बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास जिले में वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिले में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
अति भारी बारिश : नर्मदापुरम, बैतूल और रतलाम में अति भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
भारी बारिश और वज्रपात : सीहोर, हरदा, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश : भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा और मंदसौर में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
हल्की बारिश : बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश का दौर रहेगा।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
भोपाल : भारी बारिश का अलर्ट है। शहर के साथ जिले में भी तेज बारिश हो सकती है।
इंदौर : हल्की बारिश हो सकती है। नमी की वजह से दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
ग्वालियर : यहां भी हल्की बारिश हो सकती है। जिले एवं संभाग के कुछ स्थानों में तेज बारिश का अलर्ट है।
जबलपुर : हल्की बारिश होगी। जिले के कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।
उज्जैन : यहां भारी बारिश हो सकती है। संभाग के शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, देवास में भी तेज बारिश का अलर्ट है।