मोहर्रम पर साफ – सफाई और अन्य व्यवस्था करने के निर्देश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
मोहर्रम के अवसर पर भोपाल जिले के मस्जिदों, इमामबाड़ों जमातखानों, दरगाहों, कर्बला इत्यादि स्थानों पर परम्परागत धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होना प्रस्तावित है। जिले में मोहर्रम के अवसर पर जलसे, जलूस ताजिए, सवारियाँ, अखाड़े इत्यादि धार्मिक कार्यक्रमों में बडी संख्या में मुस्लिम धर्म के लोगों के शामिल होने की संभावना है।
जारी आदेश अनुसार विभाग से संबंधित सभी व्यवस्था एवं कार्यवाही के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम मस्जिदों, इमामबाडों जमातखानों, दरगाहों, कर्बला स्थानों पर साफ-सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था, साथ ही ताजिए और सवारियाँ के विसर्जन स्थल कर्बला एवं अन्य स्थानों पर सुरक्षा दृष्टिगत गोताखोरों की तैनाती, पुलिस अधीक्षक देहात, आवश्यक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त यातायात जलसे, जुलूस ताजिए, सवारियाँ, अखाडे के आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यप्रदेश मध्य वि.वि. कंपनी लिमिटेड निरंतर विद्युत प्रवाह तथा आवागमन के मार्गों पर कोई झूलता हुआ बिजली का तार नहीं पाया जाने की व्यवस्था की जाए।
इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण पुलिस से समन्वय कर बैरकेटिंग की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक समुचित, सभी सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रांर्गत मस्जिदों, मोहरर्म के अवसर पर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर भ्रमण कर आवश्यक समुचित व्यवस्था, डिस्रिर्क्ट कमाण्डेंट होमगार्ड, डिस्रिनेक्ट कमाण्डेंट राज्य आपदा प्रबंधन बल, कमाण्डेंट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल विर्सजन कर्बला एवं अन्य स्थानों पर सुरक्षा को दृष्टिगत बड़ा तालाब एवं छोटा तालाब में सतत पेट्रोलिंग मोटर बोट लगाया जाना सुनिश्चित करें।