सचिव संघ की चेतावनी 25 तारीख तक नही हुई मांगे पूरी तो जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,मुख्यमंत्री द्वारा किये वादे नही हुए आजतक पूरे
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आज सचिव संगठन ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर अपनी मांगों से प्रशासन को अवगत कराया है सचिव संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि हमने कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों मे भी शासन से कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है लाडली बहन योजना हो या सरकार की कोई भी महत्वकांशी योजना हो हमने हर समय भारी धूप में बारिश में अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाया है।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को हमारे द्वारा कई बार अपनी मांगों से अवगत कराया जा चुका है पर प्रदेश के मुखिया को हमारी किसी मांग का ध्यान ही नही है जबकि हमने प्रदेश के मुखिया को खून से तौला है बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने हमारा ध्यान नही रखा जबकि लगातार हमारा संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें कितने बार ज्ञापन सौप चुका है पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही उन ज्ञापनों पर नही की गई और तो और हमारी मांगों को अनदेखा कर दिया जाता है बता दें कि मुख्यमंत्री ने खुद 2018 में घोषणा की थी कि अध्यापक संवर्ग के बराबर सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा पर न तो किसी प्रकार की कोई सुविधा हमे दी जा रही है न ही बीमारी मांगों पर कोई विचार किया जा रहा है इसलिये हमारी प्रशासन और मुख्यमंत्री मंत्री को ये अंतिम चेतावनी है अगर हमारी सभी मांगे 25 जुलाई तक पूरी नही की गई तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। ज्ञापन देने वालों में धनराज बड़ौदे भौजू बड़ौदे
राजेश बोरबन, हरिशंकर रावते, अशोक वामनकर गोविंद वागद्रे, राजू नर्रे कृष्णा गुडाले मदन गोरिया सहित भारी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।