ढोल ढमाको व पुष्प वर्षा के साथ हुआ महामंडलेश्वर स्वामी अवधूत बाबा का भव्य स्वागत
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही में गत 18 जुलाई से 26 जुलाई तक किलेदार परिवार द्वारा आयोजित पूर्णा शिव महापुराण कथा में शामिल होने पधारे परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज का गुदगांव बस स्टैंड पर किलेदार परिवार द्वारा सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पुष्प वर्षा कर फूल मालाओ एवं ढोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत किया गया। किलेदार परिवार द्वारा प्रदीप सिंह ठाकुर एवं अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में महामंडलेश्वर बाबा की गुदगांव बस स्टैंड पर अगवानी करते हुए गाजे-बाजे के साथ रैली के रूप में भैसदेही तक ले जाया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने वाहन के साथ भाग लिया ।