scn news indiaभोपाल

प्रफुल्लित तीर्थ में मिल रहा वृद्ध, दिन दुखी, रोगी एवं तंत्रमंत्र बाधाओं से पीड़ित लोगों को आश्चर्य जनक रूप से लाभ

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल के रायसेन रोड बिलखिरिया ड्रीम ओसिन रिसोर्ट के समीप सिद्ध चमत्कारी मनेश्वर मंदिर प्रांगण में गुरुदेव पंडित मनीष शुक्ला के सानिध्य में प्रफुल्लित तीर्थ संस्था द्वारा मानव सेवा का अनूठा उदहारण प्रस्तुत किया जा रहा है। जहाँ वृद्ध, दिन दुखी, रोगी एवं तंत्रमंत्र बाधाओं से पीड़ित लोगों को आश्चर्य जनक रूप से लाभ प्राप्त हो रहा है।

प्रफुल्लित तीर्थ  संस्था द्वारा  विश्वकल्याण की कामना को  ले कर गौशाला, वृद्ध आश्रम के संचालन के साथ साथ  निशुल्क सभी असाध्य रोगों का इलाज किया जा रहा हैं।  वही तंत्र मंत्र , बाहरी बाधा या अन्य किसी भी तरह के टोन टोटके से पीड़ित को भी यहाँ लाभ मिल रहा है।

जैसे बहुत कोशिश के बाद भी अगर परिवारिक वातावरण में सुधार नहीं हो रहा है। घर में कलह मची रहती हो, काफी समय से प्रयास करने के बाद भी नोकरी नही मिल रही है। धन का आगमन रुक सा गया है । बिमारिया पीछा नहीं छोड़ रही हे। इन सभी समस्याओं से संबंधित पं. मनीष शुक्ला जी द्वारा कुछ आसान से उपाय यूट्यूब के द्वारा बताए गए है आप नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर जाकर या फिर नीचे दिए गए नंबर पर फ़ोन लगा कर भी अपनी समस्याओं का हल जान सकते हैं

इन सभी के माध्यम से आप जुड़ सकते है

Youtube: https://youtube.com/@user-pw2xg9iv3m

Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100077828901100&mibextid=ZbWKwL

Instagram: https://instagram.com/prafullit.teerth?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

Mobile: पं. मनीष शुक्ला – 98270 30476