वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार द्वारा रोपे फलदार पौधे
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार के सदस्य आर के सिंह (वाराणसी) के सौजन्य से बैतूल विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल मंडई खुर्द में बुधवार फलदार पौधें बच्चों एवं किसान भाईयों को वितरित कर लगाए गए गायत्री परिवार के वरिष्ठ रोशनलाल पटैय्या ने पर्यावरण में पौधों की भूमिका विषय पर बच्चों एवं किसान भाईयों को जानकारी दी l
मधु वर्मा ने खेत की मेड़ो पर फलदार पौधें लगाकर किसान की आय बढ़ाने की सलाह दी l इस अवसर पर प्राचार्य मोहना आहके एवं शिक्षक संदीप ठाकरे, निर्मल मोरले, शिक्षिका ममता भावसार, अनुपमा पंवार,छात्र – छात्राओं एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ चैतराम साहू, देवेंद्र साहू, मुकेश गुड्डा वर्मा, अनिल साहू, पारन्या साहू, मनोज वर्मा, गोरु यादव, चिंतामण यादव, बल्लू यादव, धीरज यादव, अशोक यादव आदि अन्य किसान भाई उपस्थित थे l