15000 रुद्राक्षो से निर्मित आकार्षक शिवलिंग बना श्रद्धालुओं का आकर्षण का केन्द्र, कथा सुनने उमड़ रही भीड़
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही। पूर्णा नगरी भैंसदेही के उमा लॉन में चल रही पूर्णा शिव महापुराण कथा में 15000 रुद्राक्षों से बनी सुंदर पावन शिवलिंग कथा में आकर्षण का केंद्र बन रही है। कथा स्थल पर कथा श्रवण करने महारुद्राभिषेक में पहुंचने वाले प्रत्येक शिवभक्तो को बाबा भोलेनाथ के पावन दर्शन हो रहे है। कथा सुनने के लिए रोजाना भीड़ बढ़ रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मक्षेत्र में अग्रणी सहजता सरलता के लिए पूरे क्षेत्र में पहचानी जाने वाली नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम सिंह किलेदार द्वारा रुद्राक्षो की शिवलिंग बनाने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की गई थी ।
उनके द्वारा बाबा पशुपति नाथ धाम नेपाल से लगभग 15000 रुद्राक्ष बुलाए गए, विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद 108 रुद्राक्षों की अनेकों मालाए बनाई गई तथा सुंदर शिवलिंग तैयार की गई उसके बाद भोले नाथ का सुंदर श्रृंगार किया गया। उमा लॉन के शिवपुराण कथा स्थल पर पंडित संतोष कुमार दुबे, पंडित कैलाश अग्निहोत्री द्वारा प्रतिदिन यजमान से पूजन करवाय जा रहा है, श्रीमति किलेदार ने बताया कि अधिक मास के पावन अवसर पर समस्त सनातनी परिवार को पुण्य लाभ प्राप्त हो इसलिए नगर के समस्त शिवभक्तो के सहयोग से पूर्णा शिवमहापुराण कथा सत्संग का महायोजन बाबा भोलेनाथ की कृपा से निर्विघ्न चल रहा है। 26 जुलाई दिन बुधवार को कथा समाप्ति पर रुद्राक्ष का वितरण भी किया जावेगा ।