scn news india

मेडिकल की हिंदी पाठ्य-पुस्तकों का राज्य स्तरीय वितरण समारोह

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने हमीदिया अस्पताल सभागार में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को मेडिकल की हिंदी पाठ्य-पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया। मौका था मेडिकल की हिंदी पाठ्य-पुस्तकों के राज्य स्तरीय वितरण समारोह का। मंत्री श्री सारंग ने प्रथम वर्ष की पुस्तकों के वितरण के बाद चिकित्सा विद्यार्थियों से संवाद भी किया। सभी विद्यार्थियों ने मेडिकल की हिंदी पाठ्य-पुस्तकों को बेहद उपयोगी बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि हिंदी में एमबीबीएस 2.0 की भी शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक एमबीबीएस सेकंड, थर्ड एवं फोर्थ ईयर की भी हिंदी पाठ्य-पुस्तकें तैयार हो जायेंगी।