विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक आमला मैं संपन्न हुई
ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक पिछले दिनों होशंगाबाद में संपन्न हुई और इसके पश्चात जिला बैठक आमला नगर के गोस्वामी लान में संपन्न हुई
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रोमी बिलगैया एवं जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि भारत माता एवं भगवान श्री राम के छायाचित्र पर विभाग मंत्री शिव राठौर, विभाग सह मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी, विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू, एवं प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पगुच्छ चढ़ाकर बैठक का शुभारंभ किया गया
बैठक में जिले के सभी 6 प्रखंडों में आगामी कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार हुई जिसमें बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा, बजरंग दल की शौर्य यात्रा जो कि मां ताप्ती के उद्गम स्थल से निकलना है, एवं अखंड भारत दिवस, और विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड से लेकर खंड तक विधिवत संपन्न हो सके इन सभी विषयों पर सहमति बनी
बैठक में संगठन के लिए समय दानी कार्यकर्ताओं की भी सूची तैयार हुई जो आगामी समय में प्रत्येक प्रखंड में प्रवास पर संगठन को और मजबूत करेंगे
बैठक में जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष किशोर जैसवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक लल्लन यादव के अलावा विभाग पदाधिकारी मेघ श्याम साहू, चंचल राजपूत, तरुण साहू, रुपेश यादव, धर्म प्रसार के कमलेश प्रजापति के अलावा धर्म प्रसार विभाग के जिला प्रमुख राकेश गोस्वामी , जिला धर्माचार्य प्रमुख अंकित सोनी, जिला गोरक्षा प्रमुख पंकज देशमुख, विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की जिला संयोजीका शीला बर्डे की सहमति से दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका सोनाली नागले एवं जिला सह संयोजका सिंधु देशमुख ,विनीता सातनकर एवं नगर संयोजिका रानू सोनकूसारे एवं नगर सह संयोजिका नंदनी नाथ एवं आरती शर्मा को बनाया गया
साथ ही आमला प्रखंड मंत्री भानु शर्मा, सहसंयोजक मंगल मौर्य, नीरज झाड़े साप्ताहिक मिलन प्रमुख ,मन सातनकर, विद्यार्थी प्रमुख हेमंत राठौड़, गौ रक्षा प्रमुख हेमंत बटघरे, और सुरक्षा प्रमुख कमलेश मतलाने को बनाया गया इस अवसर पर धर्म प्रसार विभाग के प्रांत संगठन मंत्री भंवर सिंह राजपूत के अलावा, सारणी प्रखंड मंत्री विजय पडलक, मुलताई प्रखंड मंत्री आसाराम , मुलताई प्रखंड अध्यक्ष पुष्पेंद्र अरोरा, मासौद प्रखंड अध्यक्ष उमेश इंगले, गोरक्षा प्रमुख हिमांशु साहू, के अलावा जिला बल उपासना प्रमुख नरेंद्र डहारे, जिला गोरक्षा प्रमुख विजय पटने ,जिला सहसंयोजक ऋषि साहू आमला नगर सहसंयोजक अंकित वाईकर, राकेश टीटारे , विनीत पांडे, उमेश करारिया, मनीष धामने, आदि सागर, राहुल सेठिया, आशु रामपुरे के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे