scn news india

कायाकल्प अभियान में लापरवाही पर ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट, उपयंत्री पर भी होगी विभागीय कार्यवाही

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने बताया है कि नगर परिषद सुठालिया जिला राजगढ़ में कायाकल्प अभियान में निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर ठेकेदार नवीन सक्सेना ब्यावरा को ब्लैक लिस्ट कर ठेका निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उपयंत्री निखिल कचनारिया के विरूद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कायाकल्प अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई द्वारा संभागीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल को नगर परिषद सुठालिया में कायाकल्प अभियान अंतर्गत निर्मित की जा रही सी.सी रोड के निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्य और कार्य में की जा रही अनियमितता की जॉच करने के निर्देश दिए गए थे। अधीक्षण यंत्री द्वारा विगत 13 जुलाई को निरीक्षण कर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रतिवेदन के आधार पर ठेकेदार एवं नगरीय निकाय के उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।