पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले का विरोध-कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झुमझटकी
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी जिले की कचहरी चौक स्थित तहसील कार्यालय के सामने सैकड़ों एनएसयूआई व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर 3 वाटर कैनन मशीनों का इस्तेमाल करते हुए पानी छोड़ उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की गई यह सभी कार्यकर्ता पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले का विरोध करने कचहरी चौराहा पहुंचे थे। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झुमझटकी भी हुई।
कांग्रेसियों ने आरोपी लगाते हुए कहा की वह सिर्फ मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन उन पर 3-3 वायर कैनन मशीन का स्तेमाल कर उनके सभी एनएसयूआई और कांग्रेसी साथियों के ऊपर पानी छोड़ा गया और उनकी आवाज बंद करने की कोशिश की गई साथ थी पुलिस ने उन्हें वहा से जबरन खदेड़ने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की जिससे कई कार्यकताओं को चोट भी आई है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी जबरन तहसील कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की जिस दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स भी तोड़ दिए गए।