पुलिस कठोरतम कार्यवाही करे – बबला शुक्ला
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
पुलिस कठोरतम कार्यवाही करे – बबला शुक्ला
रावनवाडी बुचडखाना मामले से हिन्दू समाज में आक्रोश
बैतूल। नगर के समीप रावनवाडी में चल रहे बुचडखाने की हकीकत सामने आने पर जहां हिन्दू सामाज में आक्रोश की भावना पनप रही है जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस को कठोरतम कार्यवाही करते हुए एक उदारहरण प्रस्तुत करना चाहिए जिसके चलते इस तरह के घृणित कार्य करने वालो को कडा संदेश मिले वही वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ चौधरी से पूरे मामले में सुक्ष्मता के साथ कठोर कार्यवाही करने को कहा है। वहीं भाजपा नेताओ ने नगर में चल रहे पशु बाजार को लेकर कांग्रेस की रीति नीति को जिम्मेदार ठाहराते हुए कहा कि अठारह महिने की कमलनाथ वाली कांग्रेस सरकार में पशु बाजार दोबारा शुरू हुआ था। जिसको पहले भाजपा नीत नगर सरकार ने बंद करवा दिया था आगे भी परिषद की बैठक में पशुबाजार बंद करने का प्रस्ताव भी आने की बात सामने आ रही है। वहीं हिन्दू सामाज की भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए भाजपा नेताओ ने कहा कि इस तरह की गतिविधियो से जिले की शांत फिजा खराब भी हो सकती थी। पुलिस को यह भी पता लगाना चाहिए की गौ तस्करी के पीछे कौन लोग है और इस तरह का बूचडखाना किसके रहमो करम से चल है। सनातन संस्कृति में गौमाता का स्थान प्रथम है। समाज के लोग गौमाता की पूजा भी करते है इस तरह की घटना सामने आने से हिन्दू समाज आहत भी हुआ है और आक्रोशित भी। हिन्दू समाज के जागरूक युवाओ ने जिस तरह से बूचडखाने का पर्दाफाश किया उसके बाद पुलिस की ज्यादा जिम्मेदारी बन जाती है कि जो लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस घिनौने अपराध में संलिप्त है उन्हे ढुढकर उन पर कडी कार्यवाही की जाए। इस तरह की घटना की दोबारा पुर्नरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस कप्तान को दूरभाष पर मौखिक निर्देश देते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि जो भी लोग इस मामले में जुडे हुए है उनकी पूरी जानकारी निकालकर पुलिस ऐसी कार्यवाही करे कि यह घृणित पाप करने वालो की आत्मा थरथरा जाए वहीं भाजपा नेताओ से हुई बातचित के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ चौधरी ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में अब तक कठोर कार्यवाही की है। अपराध में शामिल लोगो की पडताल की जा रही है। जो भी जिम्मेदार होगे वह किसी भी कीमत पर बक्शे नही जाएगें। पिछले दिनो आक्रोशित हिन्दू समाज ने भी गौकसी के बाद ज्ञापन और प्रदर्शन किए थे। अब भाजपा नेताओ ने भी पुलिस प्रशासन को मौखिक अल्टीमेटम देकर इस तरह के अपराधियो पर कठोरतम कार्यवाही की बात कही है।