scn news indiaभोपाल

भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, रायसेन, सीहोर सहित नौ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

Scn news india

अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका प्रदेश में शिवपुरी, मंडला से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इससे प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं। रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।