scn news indiaबैतूल

वार्ड 19 में विभिन्न स्थानों पर लगेंगे पेवर ब्लाक

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन,

शोभापुर मोक्षधाम में शेड निर्माण का काम पूरा

सारनी। पाथाखेडा क्षेत्र के वार्ड 19 में विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे। इससे सड़क किनारे होने वाले कीचड से आम लोगों को निजात मिल जाएगी। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसका भूमिपूजन किया। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 में करीब 7.97 लाख से विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लाक लगाए जाने हैं। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सभापति गणेश महस्की, वार्ड पार्षद जफर अंसारी, उपयंत्री नितिन मीणा, जीपी सिंह, राजेश पटैया, संदीप झपाटे, संजय प्रजापति, लक्ष्मण साहू, संतोष राजेश, अनवर हुसैन समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि ठेकेदार समय सीमा में इस कार्य को पूरा कर लें। उन्होंने कहा एस्टीमेट के अनुसार पेवर ब्लाक व अन्य निर्माण सामग्री का उपयोग होना चाहिए। किसी भी सूरत में गुणवत्ता खराब नहीं होनी चाहिए। इसकी पूरी जिम्मेदारी नपा की तकनीकी टीम की है। इसके बाद वे शोभापुर कॉलोनी के शक्ति नगर मोक्षधाम पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित शवदाह शेड का निरीक्षण किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि बारिश में हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रारंभिक रूप से शेड का निर्माण किया गया है। अन्य सुविधाएं भी यहां जल्द मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान उनके साथ उपयंत्री नितिन मीणा एवं भाजपा नेता सुधा चंद्रा भी मौजूद थे।