तीर्थ दर्शन योजना के तहत 2 अगस्त को होगी द्वारकापुरी की यात्रा
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 2 अगस्त 2023 को 60 वर्ष या अधिक के बुजुर्गों को द्वारकापुरी धाम की यात्रा कराई जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन नगर पालिका परिषद सारनी में किया जा रहा है। इसमें ऐसे 60 वर्ष अथवा अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता ना हो और पूर्व में उनके द्वारा कोई ऐसी यात्रा ना की गई हो, का पंजीयन किया जाएगा। आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऐसे वरिष्ठ नागरिक 24 जुलाई 2023 के पूर्व नगर पालिका की योजना शाखा में आवेदन कर सकते हैं।