गलती से गलत ट्रैन में बैठा और उतरने की जल्दी में गवाया हाथ
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
- सावधान अगर आप भी करते है ट्रेन से सफर तो ध्यान पूर्वक
- अपनी यात्रा के लिए जाने वाली ट्रेन में ही बैठें, वर्ना हो सकते है
- आप भी हादसे का शिकार,जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के चक्कर मे युवक ने गवांया अपना एक हाथ
मध्यप्रदेश के बैतूल से लगे आमला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां एक ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुए युवक ने अपना एक हाथ गवा दिया उसकी गलती यह थी कि वह आगरा जाने वाली ट्रेन की जगह नागपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया था जब तक उसे कुछ समझ आता वह आमला पहुँच गया था जब समझ मे आया कि यह ट्रेन गलत है तो वह चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में ट्रेन के नीचे आ गया युवक की जान तो बाख गई पर अपना एक हाथ इस हादसे में युवक ने गवा दिया दरअसल पूरा मामला यह है कि इंदौर एम आर 10 चौराहा निवासी रवि पिता बलराम मजदूरी का काम करता है वह अभी बारिश में काम न मिलने के कारण काम की तलाश में आगरा जा रहा था पर भोपाल स्टेशन पर उतर गया था चुकी ट्रेन रुकी हुई थी और वह गलती से अपनी आगरा जाने वाली ट्रेन की जगह नागपुर रुट की ट्रेन में सवार हो गया और उसे आमला पहुँचकर समझ आया कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया है और वह चलती ट्रेन से उतरने लगा इस बीच उसका पैर फिसल गया और रवि ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसका एक हाथ काट गया उसे तुरंत आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहाँ रवि का इलाज जारी है घायल रवि ने बताया कि उसका मोबाइल उसके बैग में था जो कि ट्रेन में ही राह गया उसमे उसका मोबाइल भी था जिसमे उसके घर वालो का नंबर भी था अब उसे उसके घर वालो का नम्बर भी याद नही है इसीलिए उसके घर वालो से संपर्क नही हो पाया है हम न्यूज़ के माध्यम से प्रयास कर रहे है कि किसी भी तरह उसके घर वालों तक यह खबर पहुँच जाए।