हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में मनाया स्कूल चले हम अभियान सीएम शिवराज सिंह चौहान के लाइव कार्यक्रम का किया प्रसारण
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- राज्य शासन के निर्देश पर 17 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रदेश के विद्यालयों में “स्कूल चले हम ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शाजापुर जिले के गुलान में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण करते हुए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों की विशेष उपस्थिति में “स्कूल चले हम” अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता, विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक,परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास भैंसदेही श्रीमती उषा मसीह, सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद , एसएमडीसी सदस्य लालाराम साहू, दादूराव पाटनकर, राजकुमार बोडखे,डॉ. दिनेश दवन्डे, महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर,महिला मोर्चा मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर एवं प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शिक्षक धनराज सोनी ने शासन के “स्कूल चले हम” अभियान की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सफलता प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए। सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
श्री साहू ने शासन की नि:शुल्क साइकिल योजना,लैपटॉप योजना,स्कूटी योजना, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति ,मध्यान्ह भोजन,रुक जाना नहीं , सुपर हंड्रेड, गांव की बेटी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार की जमकर प्रशंसा की।भाजपा नेता दादूराव पाटनकर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।